आज की ताज़ा खबर हापुड़ से : एक तेंदुआ और दो शावक किसान के घर के पास घूमते दिखे, ग्रामीणों में छेत्रों मे दहशत। Hapur News today: हेलो बहादुरगढ़ के क्षेत्र में गांव शहर में तेंदुआ जमीन से निकलकर किसान के घर के पास आप पहुंच कितना खतरनाक मंदिर सामने आया की सबकी रूह कांप गई।
बताया जा रहा है कि तेंदुआ गांव में घुस गया एक के सामने बताया था कि 72 सालों भी थे लेकिन शोर मचाने और कुत्तों के भौंकने की दर से वापस खेतों में जाकर छुप गए आबादी केंद्र और ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना पर पुलिस टीम को टाइम पर इन्फॉर्म कर दिया था और पुलिस टीम की मौके पर पहुंची।
क्या रहा हूं पूरा मामला
रविवार की रात गांव के किसानों ने नामांकित के पास बैठा हुआ था इसी दौरान उसे खेत से निकलकर एक तेंदुआ सावन दिखाई दिए और अंधेरा होने के कारण समझने में कुछ देर इसी दौरान तीन जानवर पास में बने रविंद्र के घर के पास गोमती नगर आए और उन्हें देखकर रविंद्र की पत्नी शीला और बेटी शोर मचाते हुए कुछ पत्थर हाथ में उठाते हुए झटपट आई हुई ऊपर पत्थर बरसते शुरू कर दिए और साथ ही वही गांव में घूमने वाले कुत्ते भी भोकना स्टार्ट हो गए।
पहुंची पुलिस सूचना पर
वही सारी खबर निकलकर सामने आई थाना बहादुरगढ़ पुलिस को दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और टीम ने मोबाइल ने किया ग्रामीण के साथ मिलकर तेंदुआ की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला इस घटना के बाद सभी ग्रामीण वासियों के दिल में दहशत सी बन गई और तेंदुआ 123 हो गया। आज की ताज़ा खबर हापुड़ से : एक तेंदुआ और दो शावक किसान के घर के पास घूमते दिखे, ग्रामीणों में छेत्रों मे दहशत।
इसे भी पढ़ें:-
- Nvidia GeForce RTX 5080 Vs RTX 4090: And The Winner Is?
- February 2025 Calendar: Key Holidays, Events and Observances
- Los Angeles Unified School District (LAUSD)
- Recreating the Big Bang: Tiny Collisions Reveal Droplets of the Universe’s First Matter
- Trump Urges Elon Musk to Rescue NASA Astronauts Left Stranded by Biden